रियो डी जनेरियो: ब्राजील की एक अदालत ने रियो डी जनेरियो के मेयर एडुआडरे पेस के सभी बैंक खातों को बंद कर दिया है। पेस पर रियो ओलम्पिक के दौरान इस्तेमाल किए गए गोल्फ कोर्स के निर्माण संबंधी मामले में भ्रष्टाचार का आरोप है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अदालत की ओर से लिया गया फैसला फिओरी कंपनी पर भी लागू होता है, जिसे गोल्फ कोर्स के निर्माण का कार्य मिला था।
इस गोल्फ कोर्स निर्माण परियोजना पर पर्यावरण आकलन के तौर पर कंपनी ने 23.9 लाख रेईस (710,000 डॉलर) का भुगतान नहीं किया।
अभियोजन पक्ष के अभियोग में कहा कि पर्यावरण सचिवालय की सिफारिशों के विपरीत इस आकलन भुगतान को माफ कर दिया गया था।
शहर की सरकार की ओर से जारी बयान में पेस ने अपने खातों को बंद किए जाने की घोषणा को रद्द कर दिया है और उनका कहना है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेंगे।