पिछले तीन सालो से रोमांच की सभी हदे पार करने वाला भारतीय हॉकी लीग .....एक बार फिर से तैयार है नए रंग और नए रूप के साथ , और इस नए रंग और रूप की छोटी सी झलक मिली दिल्ली के ललित होटल में , जहां सीजन 2016-17 के लिया खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, करीब 10 घंटे से भी ज़ायदा देर तक चली बोली में 6 टीम के मालिको ने भाग लिया और सभी मालिको ने यह पूरी पूरी कोशिश की, की वे अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सके और अपनी टीम को मजबूत बना सके ,
तो वही दूसरी तरफ नए नियमो ने भी नीलामी में अहम भूमिका निभाई , नए नियमो के आने से जहां स्ट्राइकर और फॉरवर्ड खिलाड़ियों को सबसे ज़यादा फायदा मिला
हॉकी के नए नियम
हॉकी के इस खेल को नई दिशा और रोमांचक बनाने के लिया हॉकी इंडिया ने आने वाले दो सीजन के लिया ( 2016-17) इस लीग के नियमो में हलके लेकिन रोमांचक फेर बदल किए है,
1) कहते है हॉकी का असली मज़ा मैदानी गोल करने में आता है , नए नियमो के मुताबिक अब मैदानी गोल करने पर उस टीम को एक गोल के साथ एक गोल और मिलेगा यानि एक मैदानी गोल पर एक और गोल फ्री , यानि अगर कोई टीम मैच में एक गोल से पीछे है तो वह मैच के अंतिम क्षणों में मैदानी गोल कर मैच में उलट फेर कर सकती है ......
2) अकसर देखा जाता है की विरोधी टीम गोल बचाने के लिया , खिलाड़ियों को डी के अंदर धक्का दे कर गिरा देती है या गलत तरीको से गेंद को रोकने का प्रयास करती है , नए नियमो के मुताबिक अगर कोई टीम ऐसा करती है तो उस टीम के खिलाफ पेनल्टी कार्नर के बजाये पेनल्टी स्ट्रोक दिया जाएगा और अगर इस स्ट्रोक पर गोल होता है तो टीम को एक नहीं दो गोल का फायदा होगा , यानि यहाँ भी एक गोल के साथ एक गोल फ्री है
लकिन हॉकी के यह नए नियम पेनल्टी कार्नर और पेनल्टी शूटआउट में पुराने नियमो की तरह ही रहेंगे
अगर बात भारतीय खिलाड़ियों कर करे तो सबसे ज्यादा चांदी हुई भारत के उभरते हुए फॉरवर्ड प्लेयर आकाशदीप सिंह की जिसको उत्तर प्रदेश ने 84,000 USD में ख़रीदा यानि बेस प्राइस से करीब 65,000 USD ज़यादा ..... खिलाड़ियों की इस नीलामी में ना केवल इस युवा खिलाडी ने सबको चौंकाया बल्की बड़े बड़े सुरमा को धुल चटा दिया..... काफी लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे संदीप सिंह ने भी सबको चौकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, भारत के इस डिफेंडर और पेनल्टी कार्नर एक्सपर्ट को 81,000 USD में रांची की टीम ने खरीद लिया...हलाकि संदीप की बोली के समय किसी भी एक्सपर्ट ने यह नहीं सोचा था की संदीप इतने महंगे बिकेंगे....इसके बाद गुमैल सिंह (मुंबई 81,000 USD) , गुरविंदर सिंह चांदी (75,000 USD पंजाब) , मंदीप सिंह ( दिल्ली 70,000 USD) , और रुपिंदर सिंह (दिल्ली , 68,000 USD) ने भी अपनी झोली खूब भरी
दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान सरदार सिंह की कीमत उम्मीद से कम आकि गई , भारीतय टीम के मिडफील्डर कमाई के इस रेस में आपने साथी खिलाड़ियों से काफी पीछे रह गए सरदार सिंह को नीलामी के दौरान किसी ने भी उची बोली नहीं लगी , जिसका फायदा पंजाब की टीम ने उठाया और भारतीय टीम के कप्तान को पंजाब की टीम ने महज 58,000 USD में ही खरीद लिया....सरदार सिंह के अनुभव और उनकी पिछली बोली के हिसाब से यह बोली काफी काम कही जा सकती है , पिछली बार उनको दिल्ली ने 78,000 USD में ख़रीदा था....
सस्ते में बिकने के बाद बड़ी मुश्किल से भारतीय टीम का यह कप्तान अपनी जगह टॉप 10 इंडियन प्लेयर्स में बनाने में सफल रहा... सरदार सिंह 58,000 USD की कीमत के सात 10 पायदान पर रहे.... सरदार सिंह का पहले से ही यह माना था की लीग का यह नया नियम स्ट्राइकर को काफी मदद करेगा लकिन यह नियम उनके लिया इतना बड़ा नुकसान ले केर आएगा यह शायद सरदार सिंह ने भी नहीं सोचा होगा
तो वही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात करे तो जर्मनी के मिडफील्डर मोरिट्ज़ को कलिंगा लांसर ने सबसे उची बोली लगा कर अपनी तरफ कर लिया, जर्मनी के इस मिडफील्डर को कलिंगा ने 105,000 USD में खरीदा यानि बेस प्राइस से 75,000 USD जयादा में बिके मोरिट्ज़....मोरिट्ज़ ने पिछले सभी भारतीय हॉकी लीग सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था
हलाकि जो भी हुआ हो लकिन इस ने नियम के साथ हॉकी देखने और खेलने का आपने ही अलग मज़ा होगा
इंडियन प्लेयर्स
1.Akasdeep Singh 84k
2.Sandeep Singh 81k
2.Gurmail Singh 81k
4.Gurwinder Chandi 75k
5.Mandeep Singh 70k
6.Rupinder Pal Singh 68k
7.Nikkin Thimmiah 67k
8.Jasjit Singh Kular 65k
9.Chinglensana Singh 62k
10.Dharamvir Singh 60k
11.Sardar Singh 58k
12.Danish Mujtaba 54k
12.S K Uthappa 54k
14.Affan Yousuf 53k
15.Vickram Kanth 52k
16.Gurinder Singh 48k
17.Vikas Sharma 43k 18.Pardeep Mor 37k
19.Amit Rohidoss 31k
19.Dipsan Tirkey 31k
21.Parminder singh 29k
22.Malak Singh 24k
23.Santa Singh 21k
24.Harjot singh 20k
25.Sumit 17k
26.Sumit Kumar 15k
By Amar kumar
Sports journalist